जीवन से परेशान हो गया हूं… उद्देश्य पूरा नहीं हुआ और माता-पिता की सेवा भी नहीं कर पा रहे हैं। पत्नी से यह बातें करके घूमने निकले युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। पुलिस ने युवक के पास मिले मोबाइल से पत्नी को हादसे की खबर दी तो कोहराम मच गया। 6 माह पहले ही युवक की शादी हुई थी। मूलरूप से कन्नौज के गुरुसहायगंज जलालाबाद निवासी 30 वर्षीय राहुल की शादी मई माह में कल्याणपुर के राधापुरम आवास विकास की रहने वाली निधि से हुई थी। परिवार में मां सरोज, तीन बड़े भाई अवधेश, अखिलेश, अरविंद हैं। अवधेश ने बताया कि शादी के पहले से राहुल पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे थे, लेकिन हाथ में बने टैटू के कारण उसका सलेक्शन नहीं हुआ था। जिसके बाद वह डिप्रेशन में था और दिल्ली में एक होटल में फायर आफीसर की नौकरी कर रहा था। उसका दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज भी चल रहा था। बीमार होने के कारण एक माह राहुल ससुराल आया था। परिजनों ने बताया कि गुरुवार शाम को राहुल पत्नी से बात कर रहा था, इसके बाद कहा कि टहलकर आने की बात कहकर चला गया। इसके बाद उसने कल्याणपुर स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। एक घंटे बाद पुलिस ने फोन करके घटना की जानकारी दी, जिससे परिजनों में चीख पुकार मच गई। निधि ने बताया कि पति अक्सर कहते थे, जीवन में कुछ नहीं बचा। मकसद भी पूरा नहीं हो पाया और परिजनों से भी दूर हूं। इसी तनाव में यह कदम उठाया है। केस–2 मूलरूप से आजमगढ़ के महनाजपुर ओहानी निवासी किसान रविंद्र सिंह का 26 वर्षीय बेटा प्रशांत उर्फ अंकित क्रेन चालक था, परिवार में मां रीना व छोटा भाई विक्रम है। पिता ने बताया कि कानपुर में चल रहे रिंग रोड निर्माण के कारण डेढ़ साल प्रशांत यहीं रह रहा था। चचेरे भाई तरुण सिंह ने बताया कि 24 दिसंबर की रात प्रशांत की परिजनों से फोन पर बात हुई थी। अगले दिन ही पुलिस ने फोन पर उसके आत्महत्या की खबर दी। परिजन आत्महत्या का स्पष्ट कारण नहीं बता सके। केस–3 मूलरूप से मैनपुरी के किशनी निवासी दर्शन सिंह का 34 वर्षीय बेटा सोमवीर दिल्ली में नौकरी करता था। उसकी शादी फेथफुलगंज की रहने वाली काजल से हुई थी, लेकिन पत्नी मायके में रहती है। पिता ने बताया कि सोमवीर के चार बच्चें हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को वह बच्चों से मिलने फेथफुलगंज आया था। बुधवार शाम को उसका पत्नी से विवाद हुआ और उसने बाथरूम में फांसी लगाकर जान दे दी। पिता ने बताया कि पति-पत्नी में आए दिन कलह होती थी। जिसके कारण बेटे ने आत्महत्या की।
https://ift.tt/hGueybD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply