DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जीआरपी ने यात्री को 1.35 लाख रुपए लौटाए:यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन में छूटा बैग, छिवकी स्टेशन पर बरामद

प्रयागराज जीआरपी छिवकी पुलिस ने ईमानदारी और तत्परता का परिचय देते हुए एक यात्री को उसका छूटा हुआ बैग और उसमें रखे 1 लाख 35 हजार रुपये नगद सुरक्षित लौटा दिए। यह घटना यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन में हुई, जहां यात्री का बैग छूट गया था। रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और खोए हुए सामान की वापसी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। जीआरपी चौकी छिवकी को प्रयागराज कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि ट्रेन संख्या 06564 यशवंतपुर स्पेशल के कोच संख्या S-8 में एक यात्री का भूरे रंग का बैग छूट गया है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रामकरन सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 03 पर पहुंचे। ट्रेन के स्टेशन पर आते ही संबंधित कोच में गहन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बर्थ नंबर 49 से उक्त बैग बरामद हुआ। बरामद बैग की जांच करने पर उसमें आधार कार्ड, चेक बुक सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज और कुल 1 लाख 35 हजार रुपये नगद पाए गए। कुछ ही देर में बैग के स्वामी कृष्णानंद पांडे, पुत्र रामजी पांडे, निवासी हावड़ा, मौके पर पहुंचे। पांडे ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ धनबाद से विंध्याचल दर्शन के लिए यात्रा कर रहे थे। मिर्जापुर स्टेशन पर उतरते समय उनका बैग ट्रेन में ही छूट गया था, जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल कंट्रोल रूम को दी थी। पुलिस ने यात्री की पहचान और कागजातों की पुष्टि के बाद पूरा बैग, दस्तावेज और नगद राशि सुरक्षित उन्हें सौंप दी। खोया हुआ पैसा और सामान वापस मिलने पर कृष्णानंद पांडे और उनके परिजनों ने जीआरपी छिवकी पुलिस की ईमानदारी, तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की। इस पूरे कार्य में प्रभारी निरीक्षक अकलेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक रामकरन सिंह सहित जीआरपी छिवकी की पुलिस टीम की भूमिका प्रशंसनीय रही।


https://ift.tt/pWLPUSF

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *