बिजनौर में जिस मिट्टी लदे ओवरलोड डंपर से क्रेटा कार का एक्सीडेंट हुआ, उसे पुलिस ने ही ईंट-भट्टे पर छिपा दिया था। उसकी जगह रात को थाने में खाली कबाड़ डंपर खड़ा कर दिया। एक्सीडेंट में कार सवार चार लोगों की मौत हुई थी। इसका वीडियो सामने आया तो SP अभिषेक झा ने सोमवार को नांगलसोती थाने के SO सतेंद्र मलिक और सिपाही अमित सैनी को सस्पेंड कर दिया। डंपर बदलने की वजह भी सामने आई है। दरअसल, डीएम जसजीत कौर ने रात में खनिज परिवहन पर रोक लगा दी है। इसकी जिम्मेदारी राजस्व, खनिज और पुलिस की है, लेकिन पुलिस की देखरेख में रात में ओवरलोड डंपर पास किए जा रहे हैं। एक्सीडेंट के बाद कार्रवाई से बचने के लिए पुलिस ने ऐसा किया। इसके बदले डंपर मालिक से मिलीभगत कर रुपए लेकर डंपर बदलने की बात भी सामने आ रही है। फिलहाल, इस मामले में पुलिस के अफसर जांच कर रहे हैं। पहले पढ़िए हादसा… अब पुलिस का खेल समझिए… ——————————————————– ये खबर भी पढ़ेंः- यूपी के इंजीनियर अभिषेक का 5 पेज का सुसाइड नोट:सोनल से तन-मन से प्यार किया…बर्बाद कर दी; कोर्ट भी साजिश समझ नहीं पाएगी अजीत प्रताप सिंह, तुमने गलत किया। सोनल पर दबाव डालकर तुमने मुझे जेल भिजवाया और मेरी मौत का इंतजाम किया। मैंने सोनल से तन-मन दोनों से प्यार किया। आज भी करता हूं और मरते दम तक करता रहूंगा। लेकिन कोर्ट शायद मेरी आत्महत्या के बाद भी उन दोनों की साजिशों को नहीं पहचानेगी। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/FmUakDr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply