जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जनपद में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा हुई और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वीएचएसएनडी (ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण दिवस) सत्र अब पंचायत भवनों पर आयोजित किए जाएं। प्रत्येक सत्र की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। उन्होंने एनआरसी (पोषण पुनर्वास केंद्र) पर बच्चों के रेफरल की संख्या बढ़ाने, जनपद में शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने तथा मातृ एवं शिशु मृत्यु के कारणों का विस्तार से ऑडिट कर सुधारात्मक कदम उठाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नियमित टीकाकरण की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी ब्लॉकों में लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त, आशा कार्यकर्ताओं के भुगतान को समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक के दौरान, सीआरएम (कॉमन रिव्यू मिशन) टीम की विजिट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एमओआईसी (चिकित्सा अधिकारी प्रभारी), मेडिकल ऑफिसर और सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, समस्त एसीएमओ, एमओआईसी सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/YrWOqKi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply