मऊ जनपद में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। यूपी सतर्कता अधिष्ठान गोरखपुर की टीम ने पीसीएफ कार्यालय में तैनात एक लिपिक को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से विभागीय गलियारों में हड़कंप मच गया है। गिरफ्तार किए गए लिपिक की पहचान राम मिलन यादव के रूप में हुई है, जो जिला प्रबंधक, पीसीएफ जनपद मऊ के कार्यालय में कार्यरत थे। उन्हें मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 को शाम करीब 5:30 बजे भीटी चौराहा, तहसील सदर मऊ से पकड़ा गया। यह कार्रवाई शिकायतकर्ता शौकत अली की लिखित शिकायत के आधार पर की गई। शौकत अली, जो साधन सहकारी समिति बी-पैक्स भीटी मऊ में धान क्रय केंद्र प्रभारी हैं। उन्होंने सतर्कता अधिष्ठान गोरखपुर को बताया था कि सरकारी धान खरीद के दौरान आई मशीन खराब होने पर फिंगर मशीन और जूट के बोरे उपलब्ध कराने के लिए लिपिक राम मिलन यादव ने 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। यह मांग जिला प्रबंधक पीसीएफ मऊ के निर्देश पर की गई थी। शिकायतकर्ता ने रिश्वत देने से इनकार करते हुए आरोपी को रंगेहाथ पकड़वाने का अनुरोध किया था। शिकायत का सत्यापन होने के बाद, सतर्कता अधिष्ठान की ट्रैप टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए लिपिक राम मिलन यादव को रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना उप्र सतर्कता अधिष्ठान गोरखपुर में सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। विभाग द्वारा अपील किया गया कि भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक, उप्र सतर्कता अधिष्ठान गोरखपुर सेक्टर गोरखपुर ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी भी लोक सेवक द्वारा सरकारी कार्य के बदले रिश्वत की मांग की जाती है तो तुरंत मोबाइल नंबर 9454401870 या सतर्कता मुख्यालय के हेल्पलाइन नंबर 9454401866 पर सूचना दें, ताकि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
https://ift.tt/Mwu8qQP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply