हरदोई में रविवार को 12वें श्री श्याम महोत्सव ‘शरणागतम’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती पीके वर्मा ने श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा आयोजित निशान यात्रा में भाग लिया। यह यात्रा वेणी माधव/बाल विहार स्कूल से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मुख्य स्थल तक पहुंची। निशान यात्रा में बड़ी संख्या में श्याम भक्तों ने हिस्सा लिया। भक्तों ने रंग-बिरंगे ध्वज लहराए और ‘श्याम तेरी सौगंध’ तथा ‘हारे के सहारे बाबा श्याम हमारे’ जैसे जयकारे लगाए। भजनों और ढोल-नगाड़ों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस शोभायात्रा में महिलाएं, युवा और वरिष्ठ श्रद्धालु भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती पीके वर्मा ने अपनी श्रद्धा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हरदोई की संस्कृति आस्था और भक्ति से जुड़ी रही है। प्रेमावती पीके वर्मा ने श्री श्याम महोत्सव को केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज में प्रेम, सद्भाव और एकता का संदेश देने वाला आयोजन बताया। उन्होंने आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी भक्तों के सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की।इस महोत्सव में बड़ी संख्या में आयोजक, भक्त, महिलाएं और युवा उपस्थित रहे। यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
https://ift.tt/3AMGudn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply