जनपद न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा के निर्देश पर मंगलवार को जिला कारागार का दौरा किया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज देवेंद्र नाथ गोस्वामी और लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने बंदियों की समस्याएं सुनीं। उन्हें निःशुल्क कानूनी सहायता का आश्वासन दिया गया। अपर जिला जज देवेंद्र नाथ गोस्वामी ने बंदियों को संबोधित करते हुए बताया कि जिनके पास कानूनी सहायता नहीं है, उनके लिए विधिक सेवा प्राधिकरण उपलब्ध है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनपद में प्राधिकरण का लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम सक्रिय है, जिसके माध्यम से बंदी प्रार्थना पत्र देकर निःशुल्क पैरवी करा सकते हैं। लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने उन बंदियों की पहचान की जिनके पास अधिवक्ता नहीं थे और इस कारण उनकी पैरवी नहीं हो पा रही थी। कोतवाली खलीलाबाद के मो. वकील और बेलहर कला थानाक्षेत्र के अमगिलिया गांव निवासी शाहनवाज उर्फ सेराज सहित कई बंदियों ने निःशुल्क पैरवी की इच्छा जताई। इस दौरान दर्जनों अन्य बंदियों ने भी अपनी समस्याएं बताईं, जिनके समाधान का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक कुलदीप सिंह, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल मो. दानिश, जेलर आर.के. वर्मा, डिप्टी जेलर नयन कमल सिंह और हरिकेश सहित कई अधिकारी और बंदी उपस्थित थे।
https://ift.tt/CQdBsDJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply