बस्ती जिला जज समसुल हक ने कहा कि एक काबिल अधिवक्ता बनने के लिए पुस्तकों के अध्ययन के साथ गुरु का सानिध्य भी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जो चीजें हम पढ़कर सीखते हैं, उन्हें गुरु का अनुसरण कर आसानी से सीखा जा सकता है। वह सिविल बार एसोसिएशन हॉल में अधिवक्ताओं को संबोधित कर रहे थे। यह आयोजन एसोसिएशन के पुस्तकालय के सौंदर्यीकरण के बाद उसके शुभारंभ और नववर्ष मिलन समारोह के अवसर पर किया गया था। जिला जज ने विशेष रूप से जूनियर अधिवक्ताओं को गुरुओं का सानिध्य प्राप्त करने की सलाह दी। उन्होंने अपने शुरुआती जीवन का अनुभव साझा करते हुए बताया कि वह वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा बोले जाने वाले कानून को लिख लिया करते थे, जो उनके जीवन में बहुत काम आया। उन्होंने यह भी कहा कि मोबाइल के युग में सब कुछ नेट पर उपलब्ध है, परंतु विशुद्धता के लिए पुस्तकों का पढ़ना अभी भी जरूरी है। अपर जिला जज शिवचंद ने कहा कि न्यायाधीश और अधिवक्ता को अपनी सफलता के लिए जीवन पर्यंत पढ़ते रहना चाहिए। इसके लिए एक सुसज्जित पुस्तकालय का होना अत्यंत आवश्यक है। इसी क्रम में, अपर जिला जज जेबा ने भी एक सुयोग्य अधिवक्ता बनने के लिए सुदृढ़ पुस्तकालय की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि बिना पुस्तकों के सफल अधिवक्ता बन पाना काफी मुश्किल काम है। न्यायाधीश रामकरण यादव ने अधिवक्ताओं को अदालतों में पूरी तैयारी के साथ जाने की सलाह दी, जबकि न्यायाधीश प्रमोद कुमार गिरि ने सफलता के लिए पुस्तकालय में समय देने को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम को न्यायाधीश विनोद कुमार, आशीष कुमार राय, आरिफ मोहम्मद, अभिषेक जायसवाल, यशी पांडे, सत्यभामा कौशिक, आकाश तथा अधिवक्ता भारत भूषण वर्मा, रमाशंकर पांडे, वीरेंद्र नाथ पांडे और परमात्मा प्रसाद चौधरी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन चिंतामणि पांडे ने किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने अतिथियों का स्वागत संबोधन किया, जबकि महामंत्री मारुत कुमार शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समाजसेवी अधिवक्ता राम कृपाल चौधरी ने न्यायाधीशों और विद्वानों को अंग वस्त्र भेंट किए। इस अवसर पर न्यायाधीश सबीहा खातून, देवेंद्र कुमार, राजू, सोनाली मिश्रा, पीयूष कुमार, स्नेहा पाल, आभा रानी, अंकित स्नेहिल श्रीवास्तव सहित वरिष्ठ अधिवक्ता गंगा प्रसाद श्रीवास्तव, रामशरण चौबे, प्रेमचंद श्रीवास्तव, जगदीश प्रसाद पांडे, जवाहरलाल मिश्र, जंग बहादुर सिंह, बदीउज्जमा सिद्दीकी, सूर्य देव यादव, अजय द्विवेदी, अखंड प्रताप सिंह, देवव्रत उपाध्याय और गोपेंद्र अग्रहरि भी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/x1zrdMp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply