कानपुर देहात में 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बुधवार को जिला न्यायालय परिसर से एक वाहन रैली निकाली गई। जिला जज रवीन्द्र सिंह ने इस जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पहल राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के तहत की गई है। इस अवसर पर जिला जज रवीन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह आम जनता के लिए न्याय प्राप्त करने का एक सरल, त्वरित और किफायती माध्यम है। लोक अदालत में दीवानी वाद, आपराधिक चालान, बैंक रिकवरी, बिजली-पानी बिल विवाद, पारिवारिक मामले और मोटर दुर्घटना दावा जैसे समझौता योग्य मामलों का सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटारा किया जाता है। जिला जज ने बताया कि लोक अदालत में निर्णय दोनों पक्षों की सहमति से लिए जाते हैं। इससे न केवल समय की बचत होती है, बल्कि मामलों के निस्तारण पर न्यायालय शुल्क में भी छूट प्रदान की जाती है। यह जागरूकता वाहन रैली ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत की तिथि, इसकी प्रक्रियाओं और लाभों के बारे में जानकारी देगी। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लंबित मामलों का निस्तारण सुनिश्चित करना है। जिला जज ने आमजन से अपील की कि वे 13 दिसंबर 2025 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर अपने मामलों का प्राथमिकता से समाधान कराएं। कार्यक्रम के दौरान अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हिमांशु कुमार सिंह, नोडल अधिकारी रजत सिंह, शैलेंद्र कुमार निगम, पूनम, रणविजय सिंह सहित कई न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता और न्यायालय कर्मी उपस्थित थे।
https://ift.tt/noXksjr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply