कानपुर देहात में जिला जज रवीन्द्र सिंह ने मंगलवार को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए तैयारी बैठक की। यह बैठक न्यायालय कार्यालय सभागार में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ हुई। इसका मुख्य उद्देश्य 13 दिसंबर 2025 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लंबित मामलों का निस्तारण सुनिश्चित करना है। जिला जज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोक अदालत में प्रस्तुत किए जाने वाले प्रकरणों की श्रेणीवार सूची समय पर तैयार की जाए। उन्होंने विशेष रूप से उन मामलों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया, जिनका सौहार्दपूर्ण समाधान संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत आमजन को त्वरित, किफायती और सुलभ न्याय उपलब्ध कराने का एक प्रभावी मंच है। रवीन्द्र सिंह ने सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र के लंबित और निस्तारण योग्य मामलों की पहचान कर उन्हें लोक अदालत में प्रस्तुत करने को कहा। इसके अतिरिक्त, न्यायालय की बेंचों, दस्तावेजीकरण, सुरक्षा, आवागमन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संचालित करने पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी कपिल सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय, नोडल अधिकारी रजत सिंह एवं रणविजय सिंह, पीठासीन अधिकारी/पारिवारिक न्यायालय कल्पना, सिविल जज (सीनियर डिवीजन) अर्चना तिवारी, अपर जिला जज/सचिव DLSA हिमांशु कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. सिंह सहित न्यायिक एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। अंत में, जिला जज ने विश्वास व्यक्त किया कि सभी अधिकारी पूरी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राष्ट्रीय लोक अदालत 2025 जिले में सफल और जनहितकारी साबित होगी, जिससे अधिकतम विवादों का निस्तारण हो सकेगा और आमजन को राहत मिलेगी।
https://ift.tt/QclUkSY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply