औरैया में जिला जज मयंक चौहान, जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने जिला कारागार औरैया/इटावा का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर जिला जज महेश कुमार और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट निधि सिसोदिया भी उपस्थित रहीं। अधिकारियों ने नालसा द्वारा प्रतिपादित एसओपी के अंतर्गत जिला कारागार और उसमें स्थापित विधिक सहायता केंद्र का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने LADCS काउंसिल और पराविधिक स्वयंसेवकों द्वारा बंदियों को दी जा रही विधिक सहायता की समीक्षा की। बंदियों की समस्याओं को सुना गया और उनके अधिवक्ताओं तथा परिवार द्वारा की जा रही पैरवी व रिहाई संबंधी जानकारी ली गई। कारागार में आधारभूत संरचना की भी समीक्षा की गई और जेलर को कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। कौशल विकास कार्यक्रम के संबंध में भी आवश्यक पत्राचार करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने बंदियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान बंदियों को प्रतिदिन दिए जा रहे नाश्ते और खाने की गुणवत्ता, साफ-सफाई तथा रसोईघर का भी जायजा लिया गया। बीमार बंदियों को जिला कारागार में बने अस्पताल में सही इलाज उपलब्ध कराने के लिए जेल में तैनात डॉक्टर को निर्देशित किया गया। अत्यधिक बीमार बंदियों को सैफई अस्पताल में भर्ती कराने के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए गए। इस निरीक्षण में जेल अधीक्षक कुलदीप सिंह भदौरिया, जेलर राकेश वर्मा, डिप्टी जेलर वंदना गौतम, कार्यालय प्रभारी ऋषभ पोरवाल सहित समस्त जेल अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/lLQ34AU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply