मेरठ के देहली गेट थाना क्षेत्र स्थित जिला अस्पताल में शुक्रवार को ओपीडी की लाइन में खड़ी एक महिला से अश्लीलता का मामला सामने आया। महिला ने आरोपी युवक को मौके पर ही पकड़ लिया। इसके बाद महिला और अस्पताल कर्मचारियों ने आरोपी की पिटाई कर दी। घटना शुक्रवार को हुई जब एक महिला अपने पति को रेबीज का इंजेक्शन लगवाने जिला अस्पताल आई थी। ओपीडी की लाइन में खड़े होने के दौरान पीछे खड़े एक युवक ने महिला से कथित तौर पर अश्लील हरकतें कीं। इन हरकतों से आक्रोशित महिला ने युवक को वहीं पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। हंगामा बढ़ता देख अस्पताल के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी आरोपी की पिटाई की और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद आरोपी के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में चालान किया। इस घटना के कारण कुछ समय के लिए ओपीडी सेवाएं प्रभावित हुईं। अस्पताल प्रशासन ने मरीजों और उनके तीमारदारों से शांति बनाए रखने की अपील की। प्रशासन ने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासन बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है और शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यह घटना सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन पर सवाल खड़े करती है। प्रशासन ने कहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सतर्कता बढ़ाई जाएगी और सुरक्षा उपायों को मजबूत किया जाएगा।
https://ift.tt/tVoTUrN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply