DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जिलाधिकारी ने SIR अभियान की प्रगति जांची:बोले-जमीनी हकीकत परखें अधिकारी, समय पर फॉर्म जमा करने की अपील

जालौन में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में विधानसभा क्षेत्रों में संचालित स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान की प्रगति का जायजा लेने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने गुरुवार को जमीनी स्तर पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विकास खण्ड डकोर स्थित मातादीन तिवारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय, मोहम्मदाबाद के बूथ संख्या 344, 345 एवं 346 तथा राजकीय इंटर कॉलेज डकोर के बूथ संख्या 238, 239, 240, 241, 242 एवं 243 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) से SIR अभियान के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली में अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी अपात्र, मृत, डुप्लीकेट अथवा स्थानांतरित मतदाता सूची में दर्ज न रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में नाम, आयु, संबंध, पता एवं फोटो से संबंधित सभी त्रुटियों का शत-प्रतिशत निराकरण किया जाना आवश्यक है, जिससे आगामी निर्वाचन प्रक्रिया पूरी तरह सटीक, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सके। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि मतदाताओं से प्राप्त सभी गणना एवं एन्यूमरेशन प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन निर्धारित समयसीमा के भीतर अनिवार्य रूप से पूरा किया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी मतदाता द्वारा बीएलओ के माध्यम से भरे गए प्रपत्र समय से जमा नहीं किए जाते हैं, तो संबंधित मतदाता का नाम ड्राफ्ट निर्वाचक सूची में शामिल नहीं हो पाएगा, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं मतदाता की होगी। मतदाताओं को जागरूक करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति का नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज है, तो वह केवल एक ही स्थान से एन्यूमरेशन फॉर्म भरे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई मतदाता जानबूझकर सभी स्थानों से फॉर्म भरता है, तो उसके विरुद्ध एक वर्ष तक के कारावास एवं जुर्माने का प्रावधान है। अंत में जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की कि वे बीएलओ के साथ पूर्ण सहयोग करें और अपने फार्म समय से जमा कराएं, ताकि कोई भी पात्र नागरिक अपने मौलिक मतदान अधिकार से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक मतदाता की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है।


https://ift.tt/RnA5J8b

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *