औरैया में विश्व दिव्यांग दिवस पर जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने 7 श्रवण बाधित बच्चों को कुल 11 निशुल्क श्रवण यंत्र वितरित किए। यह वितरण दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वयं एक श्रवण बाधित बच्चे को श्रवण यंत्र पहनाया और उससे बातचीत की। उन्होंने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी बच्चों को उपकरणों के उपयोग से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जाए और उनकी आवश्यकतानुसार आवश्यक सेटिंग भी की जाए। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि यह पहल श्रवण बाधित बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और उनके शैक्षिक व सामाजिक विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों को विभागीय योजनाओं और सहायता कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई।
https://ift.tt/DLAXraC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply