कोषागार कार्यालय में जिलाधिकारी शैलेष कुमार की अध्यक्षता में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पेंशनरों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी बृजेश सिंह संयोजक के रूप में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्ष/प्रतिनिधि और विभिन्न पेंशनर संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इनमें बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद, पेंशनर्स वेलफेयर संस्था, सिविल पेंशनर्स संघ और विद्युत पेंशनर्स संघ के प्रतिनिधि प्रमुख थे। बेसिक शिक्षक संघ के नेता कल्लू राम यादव ने जिलाधिकारी को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। उपस्थित पेंशनर संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी समस्याओं और सुझावों से जिलाधिकारी को अवगत कराया। विशेष रूप से शिक्षा विभाग (बेसिक व माध्यमिक शिक्षा) के पेंशनरों ने पेंशन प्रपत्रों के समय पर निस्तारण न होने की शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी और लेखाधिकारी को समन्वय स्थापित कर इन समस्याओं का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। पेंशनर दिवस में मौजूद सक्षम प्राधिकारियों ने भी पेंशनरों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया। बैठक का संचालन वरिष्ठ कोषाधिकारी बृजेश सिंह ने किया। इस दौरान कल्लू राम यादव, राम बली मौर्या, प्रभा शंकर मिश्र, विजय नाथ द्विवेदी, लाल मणि शुक्ल, राज कुमार पाठक, रमा शंकर मिश्र, वरिष्ठ लेखाकार अजय सिंह, मथुरा राम यादव, प्रशांत और घनश्याम सहित कई पेंशन पदाधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने 85 वर्ष से अधिक आयु के उपस्थित पेंशनरों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अंत में, वरिष्ठ कोषाधिकारी बृजेश सिंह ने सभी सम्मानित पेंशनरों का आभार व्यक्त किया।
https://ift.tt/7NJFRf1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply