संभल जनपद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक जीवित व्यक्ति तेजपाल सिंह को सरकारी कागजों में मृत घोषित कर दिया गया है। तेजपाल को इस बात का पता तब चला जब वह अपना वोट बनवाने गए। आरोप है कि उनकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 2 करोड़ रुपये की 12 बीघा जमीन हड़पने के लिए यह फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया है। यह पूरा मामला संभल की चंदौसी तहसील के बनियाखेड़ा ब्लॉक और कुढ़ फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर गांव का है। तेजपाल सिंह ने अपनी पत्नी शीला पर आरोप लगाया है कि उसने अपने प्रेमी की मदद से ब्लॉक कर्मियों के साथ मिलीभगत कर उन्हें मृत घोषित करवा दिया। स्वयं को जीवित साबित करने के लिए तेजपाल सिंह “मैं जिंदा हूं साहब” लिखा कागज हाथ में लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी 12 बीघा जमीन की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है, जिस पर वीरपाल, उमेश और शीला ने कब्जा कर लिया है। पत्नी शीला ने दूसरे व्यक्ति से शादी कर ली है और वह उमेश तथा वीरपाल के साथ रहती है। शीला ने धमकी दिया कि वह उसके साथ नहीं रहेगी और जान से मरवा देगी। तेजपाल ने यह भी आरोप लगाया कि शीला ने उनका पागल होने का प्रमाण पत्र भी बनवा लिया है। डर के कारण तेजपाल कई सालों से अपने घर नहीं गए थे। उन्होंने बताया कि उन्हें वोट भी नहीं डालने दिया जाता था और धमकी दी जाती थी कि अगर वोट डालना है तो उनके कहने पर ही डालें, वरना उन्हें मार दिया जाएगा। जब वह हाल ही में वोट बनवाने गए, तो बीएलओ ने उन्हें बताया कि उनका मृत्यु प्रमाण पत्र बन चुका है। तेजपाल के मुताबिक, सेक्रेटरी प्रेमपाल ने इस मृत्यु प्रमाण पत्र पर मुहर लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग उनकी 12 बीघा जमीन बेचने और अंगूठा लगाने के लिए दबाव डाल रहे हैं। तेजपाल का कहना है कि यह जमीन उनके बुढ़ापे का सहारा है और वह इसे नहीं देना चाहते। पीड़ित तेजपाल ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि उनके बच्चे और घर छीन लिए गए हैं और उनकी जमीन पर भी कब्जा कर लिया गया है। उन्होंने दोहराया कि उनका मृत्यु प्रमाण पत्र ब्लॉक से जारी किया गया है, जबकि वह जीवित हैं। मैंने कप्तान और डीएम से शिकायत की, अब थाने आया हूँ। उन्होंने कहा कि तुम मरे हुए दिखाई दे रहे हो और तुम्हारा सर्टिफिकेट बनवा दिया है। मैं जिंदा हूँ सर.. मैं कम्पनी में काम करता हूँ मेरा कार्ड भी है। जमीन नाम कराने के लिए मेरी बीबी ने फ़र्ज़ी आधार कार्ड भी बनवाया है। मैं सरकार से यह चाहता हूँ मैं इन जल्लादों से बच जाऊं, मेरे 4 बच्चे हैं मेरे मृत्यु प्रमाण पत्र को खारिज़ करे और वह लोग जेल जाएं।
https://ift.tt/r9NqBCA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply