जालौन में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) की प्रगति का जायजा लेने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने शनिवार को कालपी क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एसआईआर से संबंधित फीडिंग कार्य, फॉर्म भरने की स्थिति और बीएलओ द्वारा किए जा रहे फील्ड सत्यापन की समीक्षा की। उन्होंने उप जिलाधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पर्यवेक्षण मजबूत करने के निर्देश दिए। साथ ही, प्रत्येक बीएलओ को घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरवाने और समय पर जमा कराने को सुनिश्चित करने को कहा। जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण एक अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पुनरीक्षण कार्य को निर्धारित समयसीमा के भीतर प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। इसका उद्देश्य जिले की मतदाता सूची को पूरी तरह शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना है। उन्होंने टीम को नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृतकों के नाम हटाने, पते में परिवर्तन और अन्य संशोधन संबंधी सभी प्रपत्रों की उचित जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही, नियमों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। इस निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मनोज सिंह और तहसीलदार सहित कई संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन का लक्ष्य है कि बेहतर पर्यवेक्षण और समयबद्ध कार्यवाही के माध्यम से इस बार जिले में एक सटीक और व्यवस्थित मतदाता सूची तैयार की जा सके।
https://ift.tt/oFdN9uC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply