जालौन के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में सीएम डैश बोर्ड और विभिन्न विकास योजनाओं तथा निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ा रुख अपनाया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शासन की प्राथमिक योजनाओं में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), फैमिली आईडी, 15वें एवं 5वें वित्त आयोग की योजनाएं, राज्य योजना, निपुण परीक्षा मूल्यांकन, मध्यान्ह भोजन योजना, विद्यार्थियों की उपस्थिति, पशुपालन विभाग के अंतर्गत कृत्रिम गर्भाधान, सेतु निर्माण, सड़क निर्माण एवं अनुरक्षण, ओडीओपी वित्त पोषण, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा सीएमआईएस से संबंधित निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने और गुणवत्ता से कोई समझौता न करने के निर्देश दिए। फैमिली आईडी योजना में अपेक्षित प्रगति न मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप कार्य सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा बैठक के दौरान सेतु निगम के अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने उनका वेतन रोके जाने के निर्देश दिए। इस कार्रवाई से बैठक में मौजूद अन्य अधिकारियों में हलचल देखी गई। इसके अतिरिक्त, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की पूर्वदशम और दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनाएं तथा समाज कल्याण विभाग की अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति योजनाओं की प्रगति भी संतोषजनक नहीं पाई गई। इस पर संबंधित अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश भी जारी किए गए। जिलाधिकारी ने जोर दिया कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समय पर, पारदर्शी और प्रभावी ढंग से पहुंचना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को कार्य संस्कृति में सुधार लाने और जिम्मेदारी, संवेदनशीलता तथा समर्पण के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) प्रेमचंद मौर्य, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र भिटौरिया और अपर कृषि निदेशक सुशील कुमार उत्तम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
https://ift.tt/IJ9mlbW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply