जालौन में झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर एक युवक द्वारा बाइक पर स्टंट करने का मामला सामने आया है। कानपुर की ओर जाने वाले हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों के बीच यह स्टंट कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि UP 92 AQ 3472 नंबर की बाइक पर पीछे बैठा युवक सड़क पर स्टंट कर रहा है। वह कभी पीछे की ओर झुककर हाथ हवा में लहराता है, तो कभी सीट के किनारे पर बैठकर जोखिम भरी हरकतें करता है। यह बाइक शिव कुमार के नाम पर पंजीकृत है और इस पर पहले से ही 3500 रुपए का लंबित चालान दर्ज है। स्टंट के दौरान युवक के गले में पड़ा मफलर बाइक पर झुकने से अचानक हाईवे की सड़क से छू गया। यह मफलर बाइक के पिछले पहिए में फंसने से बच गया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। तेज रफ्तार वाहनों के बीच यह हरकत न केवल युवक के लिए बल्कि अन्य राहगीरों के लिए भी बड़ा खतरा पैदा कर सकती थी। जानकारी के अनुसार, यह वीडियो उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी रोड स्थित संकट मोचन मंदिर के पास का बताया जा रहा है। हाईवे जैसे व्यस्त मार्ग पर इस तरह की स्टंटबाजी कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर अक्सर ऐसी स्टंटबाजी देखने को मिलती है। उनका मानना है कि सख्त कार्रवाई न होने के कारण युवक बेखौफ होकर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालते हैं। पुलिस अब वायरल वीडियो के आधार पर बाइक मालिक और स्टंट करने वाले युवक की पहचान कर कार्रवाई की तैयारी में है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि हाईवे पर स्टंटबाजी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/iEB4rH5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply