प्रयागराज में आयोजित माघ मेला स्नान के सुचारु, सुरक्षित और व्यवस्थित आयोजन को लेकर उरई रेलवे स्टेशन पर प्रशासन और रेलवे अधिकारियों के बीच एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने की, जबकि पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार भी बैठक में मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रयागराज माघ मेला स्नान की शुरुआत हो चुकी है, जो 1 फरवरी 2026 तक चलेगा। जालौन से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के प्रयागराज जाने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने उनकी यात्रा को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुविधाजनक बनाने के लिए आवश्यक तैयारियां की हैं। डीएम ने रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्टेशन परिसर में प्रवेश व्यवस्था, टिकट वितरण, प्लेटफॉर्म पर आवागमन और ट्रेन में चढ़ने-उतरने के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए। उन्होंने भीड़ प्रबंधन, स्वच्छता, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय, मेडिकल सहायता और हेल्प डेस्क की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। साथ ही वृद्धजनों, महिलाओं और बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर सहायता देने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म और आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और भीड़ नियंत्रण के लिए प्रभावी रणनीति लागू की जाएगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। बैठक के उपरांत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने माघ मेला स्पेशल ट्रेन से प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं को फूलमाला पहनाकर रवाना किया और उन्हें सुरक्षित व मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) योगेंद्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल, एसीएम रेलवे पवन कुमार सहित रेलवे, प्रशासन और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/8qoLXkr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply