जालौन के कदौरा विकासखंड में बुधवार को झांसी से आई विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कदौरा बीडीओ प्रतिभा शाल्या को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई उस समय हुई, जब बीडीओ अपने सरकारी आवास पर कथित रूप से घूस के रुपए ले रही थीं। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस कई दिनों से पूरे प्रकरण पर गुप्त निगरानी रख रही थी। शिकायतकर्ता, एक ठेकेदार ने बताया था कि कार्य की स्वीकृति और भुगतान के बदले बीडीओ घूस मांग रही थीं। शिकायत की पुष्टि के लिए विजिलेंस टीम ने पुख्ता सबूत जुटाए और बुधवार को जाल बिछाकर सरकारी आवास पर दबिश दी। जैसे ही शिकायतकर्ता द्वारा तय एक लाख रुपए दिए। टीम ने तत्काल बीडीओ को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम बीडीओ को कदौरा थाने ले गई। जहां पूछताछ जारी है। मौके से बरामद रकम को सील कर लिया गया है। संबंधित दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी गई है। टीम अब लेन-देन से जुड़े तकनीकी व डिजिटल सबूत भी खंगाल रही है। ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने लाई जा सके। इस कार्रवाई के बाद विकासखंड कार्यालय और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई विजिलेंस की रिपोर्ट और बरामदगी के आधार पर तय होगी।
https://ift.tt/35GIoJv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply