जालौन में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हो गई है। इसका लक्ष्य 5 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना है। शनिवार को सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी और जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने कलेक्ट्रेट परिसर से जिला स्तरीय पोलियो रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अभियान 14 से 18 दिसंबर तक चलेगा। इस अवसर पर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि सरकार पोलियो उन्मूलन के लिए लगातार गंभीर प्रयास कर रही है। उन्होंने आमजन से अपील की कि शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाई जाए, ताकि भविष्य की पीढ़ी को इस बीमारी से पूरी तरह सुरक्षित किया जा सके। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने पल्स पोलियो अभियान को जनस्वास्थ्य से जुड़ा एक अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम बताया। उन्होंने जानकारी दी कि जिले में अभियान के दौरान 5 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रशासन, शिक्षा विभाग और स्वयंसेवी संस्थाओं को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। रैली में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में एनसीसी से जुड़े छात्र-छात्राएं शामिल हुए। रैली के माध्यम से लोगों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाने के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी। इस दौरान “दो बूंद जिंदगी की” जैसे नारों के माध्यम से आमजन को अभियान से जोड़ने का प्रयास किया गया। प्रशासन ने जिलेवासियों से इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग की अपील की है।
https://ift.tt/WJ9ojhf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply