जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के हाईवे स्थित बड़ागांव के पास शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया, जब सरस्वती विद्या मंदिर उरई की स्कूल वैन बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में वैन सवार पाँच छात्र घायल हो गए। इनमें एक छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना सुबह स्कूल समय से पहले की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ने वाले पाँच छात्र एट क्षेत्र से वैन में बैठकर उरई आ रहे थे। हाईवे पर बड़ागांव के पास अचानक चालक ने तेज रफ्तार में वैन को उरई मोड के पास मोड़ दिया, जिससे वाहन बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया। वैन पलटते ही बच्चे सहम गए और चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़े और बच्चों को बाहर निकाला। वैन के पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने से हादसे की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। सूचना मिलते ही उरई सीओ अर्चना सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने घायल बच्चों को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया और मौके का निरीक्षण किया। सीओ ने बताया कि हादसे में वैन चालक भी घायल हुआ है, जिसका उपचार किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वैन तेज रफ्तार में थी, जिसके कारण मोड़ पर संतुलन बिगड़ गया और वाहन पलट गया। सीओ अर्चना सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वैन चालक की लापरवाही की पुष्टि होने पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही स्कूल प्रशासन से भी पूछताछ की जाएगी कि वैन की फिटनेस, सुरक्षा मानक और चालक की योग्यता की क्या स्थिति है।
https://ift.tt/ck5aXsA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply