जालौन में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर सांसद खेल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उरई के इंदिरा स्टेडियम में दीप प्रज्वलन के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, खिलाड़ी और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्यसभा सांसद गीता शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, उरई विधायक गौरी शंकर वर्मा, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, माधौगढ़ विधायक मूलचन्द्र निरंजन, विधान परिषद सदस्य रमा आरपी निरंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी के. के. सिंह और जिला क्रीड़ा अधिकारी शैलेन्द्र कुशवाहा ने किया। अतिथियों ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने खेल भावना को बढ़ावा देने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लखनऊ से सीधा प्रसारण किया गया। स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों ने इसे सुना। इस सांसद खेल क्रीड़ा प्रतियोगिता में उरई, कालपी और माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी और खो-खो जैसे खेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिला युवा कल्याण विभाग, जालौन के तहत तीनों विधानसभा स्तर पर पहले आयोजित विधायक खेल स्पर्धाओं के विजेता और उपविजेता खिलाड़ी व टीमें भी इस सांसद स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत थे। उन्होंने बताया कि खेल युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व की भावना विकसित करते हैं। सांसद खेल क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है।
https://ift.tt/uwkq1r0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply