जालौन कोतवाली क्षेत्र के भिटारा गांव के पास शुक्रवार देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक गल्ला व्यापारी की मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। मृतक की पहचान जालौन निवासी 45 वर्षीय राकेश कुमार गुप्ता उर्फ कल्लू के रूप में हुई है। वह शुक्रवार शाम उरई से एक व्यापारी से रुपए लेकर अपने घर लौट रहे थे। भिटारा में एस्सार पेट्रोल पंप के पास बन रहे जालौन द्वार के समीप उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। दोनों बाइकों के परखच्चे उड़े टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने राकेश गुप्ता की नाजुक हालत देखते हुए उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। राकेश गुप्ता की मौत की खबर जालौन नगर पहुंचते ही व्यापारिक समुदाय में शोक फैल गया। शनिवार सुबह सभी व्यापारियों ने संवेदना व्यक्त करते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और दिवंगत व्यापारी को श्रद्धांजलि दी। दूसरी बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया है। अधिकारियों के अनुसार, घटना की जांच की जा रही है और प्रारंभिक तौर पर लापरवाही से वाहन चलाने को हादसे का कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने आवश्यक विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।
https://ift.tt/CTNhsdt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply