जालौन csx कदौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत डाले के पुरवा रोड के पास शनिवार सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह राहगीरों ने सड़क किनारे बांबे के पास महिला का शव पड़ा देखा। तुरंत कदौरा थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक महिला की उम्र लगभग 55 से 60 वर्ष के बीच बताई जा रही है। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस महिला की शिनाख्त के लिए आसपास के गांवों में सूचना भेज रही है। साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि महिला कौन थी और कब से इस इलाके में मौजूद थी। हिंसा के स्पष्ट निशान नहीं, सभी पहलुओं पर जांच प्राथमिक जांच में पुलिस को घटनास्थल पर संघर्ष या हिंसा के स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं। अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा। अज्ञात महिला का शव मिलने की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को महिला के संबंध में कोई जानकारी हो तो तुरंत कदौरा थाना को सूचित करें।
https://ift.tt/ST5t1yD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply