जालौन जनपद के नदीगांव थाना क्षेत्र के सिवनी बुजुर्ग गांव में बुधवार की रात खुशियों भरा विवाह समारोह उस समय मातम में बदल गया, जब बारात के दौरान की जा रही हर्ष फायरिंग ने तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। अचानक चली गोलियों से बारात में अफरा–तफरी मच गई और चीख पुकार के बीच लोग इधर-उधर भागने लगे। जानकारी के अनुसार सिवनी बुजुर्ग निवासी लल्ला भैया की बेटी की शादी थी, जिसके लिए मैनपुरी से अंकेश पुत्र रवि कुमार की बारात आई थी। विवाह समारोह में दूल्हे पक्ष की ओर से हर्ष फायरिंग की जा रही थी। इसी दौरान अचानक एक के बाद एक गोलियां भीड़ की दिशा में चल पड़ीं और तीन लोग गोली की चपेट में आ गए। घायलों में दूल्हे का चचेरा भाई अन्नू (9 वर्ष) पुत्र अंकित निवासी मैनपुरी, दुल्हन का भाई हेमंत पुत्र लल्ला, और सिवनी बुजुर्ग निवासी शेर सिंह (38 वर्ष) पुत्र विचिन शामिल हैं। घटना होते ही विवाह स्थल पर हड़कंप मच गया। लोगों ने घायल बच्चों और युवक को तत्काल उठाकर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज अस्पताल में डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर बताते हुए प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत मेडिकल कॉलेज कानपुर रेफर कर दिया, जहां उनका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है। विवाह में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ युवक खुशी में बंदूक से फायरिंग कर रहे थे। तभी अचानक एक गोली भीड़ की दिशा में चली और उसके बाद दो और फायर हुए, जो सीधे तीन लोगों को लग गए। घटना के बाद से पूरे परिवार में मातम छाया है, जबकि गांव में भी इस हादसे को लेकर गहरी बेचैनी है। सूचना मिलते ही नदीगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने हर्ष फायरिंग में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए पूछताछ तेज कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि शादी समारोहों में हर्ष फायरिंग पूरी तरह प्रतिबंधित है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/Xk6JwtM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply