जालौन में लंबित विवेचनाओं और पुलिस कार्यों में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ एडीजी कानपुर परिक्षेत्र के निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने गुरुवार को सख्त कार्रवाई की है। इस दौरान तीन थाना व चौकी प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एसपी द्वारा थाना रेंढर के प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह, उरई कोतवाली अंतर्गत बल्लभ नगर चौकी प्रभारी तथा कोंच कोतवाली की सागर चौकी प्रभारी दिलीप मिश्रा को निलंबित किया गया है। इन अधिकारियों के विरुद्ध विवेचनाओं के अनावश्यक रूप से लंबित रहने, मामलों का समयबद्ध निस्तारण न करने तथा पीड़ितों की शिकायतों की अनदेखी किए जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्राप्त शिकायतों की जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर यह कठोर कदम उठाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ विवेचनाओं का निष्पक्ष, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मेडिकल चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक संदीप के विरुद्ध भी गंभीर शिकायत सामने आई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने उपनिरीक्षक संदीप के खिलाफ प्रारंभिक जांच बैठाने के निर्देश दिए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की विभागीय कार्रवाई की जाएगी। डॉ. दुर्गेश कुमार ने सभी थाना प्रभारियों और विवेचकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि विवेचनाओं में देरी, पीड़ितों की उपेक्षा और कार्यालयी कार्यों में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने फरियादियों के साथ संवेदनशील व्यवहार, पारदर्शी कार्यप्रणाली अपनाने और जनपद में लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
https://ift.tt/EYN4LWf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply