जालौन में शनिवार को कोटरा थाना क्षेत्र के धुरट गांव में एक विवाहिता ने पारिवारिक कलह में घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, विवाहिता का शव घर के अंदर खूंटे से लटकता हुआ मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। इसकी सूचना पर विवाहिता के पिता-भाई मौके पर पहुंची, जिन्होंने पति, सास-ससुर पर मारपीट कर हत्या करने और खूंटी पर लटकाने का गंभीर आरोप लगाया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने फॉरेंसिक टीम की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी, जिससे हत्या-आत्महत्या की गुत्थी सुलझ सके, साथ ही महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतिका की पहचान 28 वर्षीय जयंती पत्नी रामशंकर के रूप में हुई है। धुरट के रहने वाले रामशंकर की पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी झांसी जिला के थाना गुरसरांय के ग्राम कुरैठा निवासी जयंती के साथ हुई थी। उसका एक पुत्र निपुश व दो पुत्रियां भूमि व काव्या हैं। पत्नी जयंती का शव शनिवार दोपहर को घर के अंदर फंदे से लटका हुआ मिला, इसके बारे में तब जानकारी मिली जब उसकी मासूम बच्ची का रो-रो कर बुरा हाल था और पति खेत पर गया था। आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने जयंती को कमरे में कुंदे पर फंदे पर झूलता हुआ देखा, उनके होश उड़ गए, और इसके बारे में उसके पति को जानकारी दी सूचना मिलते ही पति अपने माता-पिता के साथ मौके पर पहुंचा और पुलिस को अवगत कराया साथ ही इसके बारे में मायके वालों को भी सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। मृतका के भाई सुनील और पिता गोविन्दनाथ, निवासी कुरैंठा, ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जयंती की गला घोंटकर हत्या की गई है और हत्या के बाद शव को खूंटे पर लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। उन्होंने पति रामशंकर और सास-ससुर पर प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है। मायके पक्ष का कहना है कि जयंती के साथ पति और ससुराल के लोग आए दिन मारपीट करते थे, उसे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था, शनिवार को भी उसके साथ मारपीट की गई जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। सूचना पर कोटरा थाना के प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार फॉरेंसिक और पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। इस बारे में कोटरा थाने के प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार ने बताया कि जयंती और उसका पति राम शंकर अपने माता-पिता से अलग रह रहा था आए दिन उन में विवाद होता था। शुक्रवार को भी पति-पत्नी में बच्चों के लिए सामान खरीदने को लेकर विवाद हुआ था, शुक्रवार की रात को इसी विवाद में पति राम शंकर ने अपने सिर पर ईंट मार ली थी, जिसके बाद वह सोने चला गया, सुबह उठने के बाद शनिवार सुबह वह खेत पर काम करने चला गया, जब जयंती और उसके तीन बच्चे घर पर थे, इस दौरान जयंती ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, फिलहाल मामला बेहद संवेदनशील है और हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। फिलहाल अभी तक विवाहिता के परिजनों द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई है।
https://ift.tt/AgnyoRl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply