जालौन के एट कस्बे में आयोजित रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आरोप है कि इस धार्मिक आयोजन के दौरान फिल्मी और कथित अश्लील गानों पर नृत्य कराया गया। जिससे स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। मामले को लेकर कस्बे में रोष व्याप्त है। लोग प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत एट की विकास कॉलोनी में स्थित पशु चिकित्सालय की सरकारी भूमि पर रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि इस सरकारी भूमि पर बिना अनुमति के पक्का चबूतरा बनाकर रामलीला का मंच तैयार किया गया। पूर्व में कुछ सभासदों ने इस कथित अवैध निर्माण पर आपत्ति भी जताई थी। लेकिन इसके बावजूद आयोजन जारी रखा गया। धार्मिक मर्यादा के विपरीत प्रस्तुति स्थानीय लोगों का कहना है कि रामलीला मंच पर “सलामे इश्क मेरी जान” और “महखाने जाना छोड़ दूंगी” जैसे फिल्मी गीतों पर बार-बालाओं से नृत्य कराया गया। लोगों का आरोप है कि वे धार्मिक प्रसंग देखने पहुंचे थे। लेकिन उन्हें धार्मिक मर्यादा के विपरीत प्रस्तुतियां देखने को मिलीं। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की मौजूदगी में इस तरह के कार्यक्रम को लेकर लोगों में गहरी नाराजगी है। आरोप है कि रामलीला का आयोजन नगर पंचायत एट की चेयरमैन पूनम और उनके प्रतिनिधि लालजी निरंजन की देखरेख में हो रहा है। वीडियो में रामलीला मंच पर बार-बालाओं द्वारा कथित रूप से अश्लील नृत्य करते हुए देखा जा सकता है। नगर पंचायत एट के अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद निरंजन उर्फ लालजी ने कहा कि अगर रामलीला में डांस नहीं होगा तो भीड़ नहीं आएगी। कुछ लोग शिकायत कर रहे हैं। अगर मुझे जेल भी जाना पड़ा, तो आप ही लोग मुझे छुड़वाने आएंगे, क्योंकि रामलीला आप लोगों के लिए ही कराई जा रही है। एट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि उनके संज्ञान में भी रामलीला मंच पर डांस कराए जाने का मामला आया है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में कुछ स्थानों पर इस प्रकार की अलग परंपराएं देखने को मिलती हैं। जहां धार्मिक मंचों पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में कोई लिखित शिकायत प्राप्त होती है, तो उसके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/WU7sQuR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply