जालौन के काशीखेड़ा-इटौरा मार्ग पर बुधवार को मौरंग से भरा एक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। इस हादसे में चालक और खलासी बाल-बाल बच गए। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार डंपर चला रहे चालक को अचानक झपकी आ गई, जिसके कारण वाहन नियंत्रण खोकर खंदक में जा गिरा। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डंपर मौरंग से पूरी तरह भरा हुआ था और इटौरा की दिशा में जा रहा था। काशीखेड़ा गांव के पास पहुंचते ही चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और डंपर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत चालक और खलासी को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें पानी आदि दिया। हादसे की सूचना मिलते ही कालपी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। डंपर पलटने से सड़क पर मौरंग फैल गई, जिससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। बाद में पुलिस ने क्रेन मंगवाकर डंपर को हटवाया और मार्ग को साफ कराया। स्थानीय ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि काशीखेड़ा-इटौरा मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है, लेकिन सड़क किनारों पर सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए गए हैं। ऐसे में भविष्य में भी बड़े हादसों की आशंका बनी हुई है।
https://ift.tt/IkxNBYK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply