जालौन के सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरी अठगइयाँ निवासी 35 वर्षीय वीर सिंह बाल्मिक के लापता होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाला वीर सिंह गुरुवार की दोपहर अपनी बाइक से हेलमेट लेकर आसपास के इलाके में मजदूरी करने के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटा। जब काफी इंतजार के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला तो पत्नी रानी देवी और पिता भंवर सिंह चिंतित हो उठे। परिजनों ने रात में ही आसपास के गांवों और इलाकों में खोजबीन की, लेकिन वीर सिंह का कहीं सुराग नहीं मिला। इसके बाद शुक्रवार को पत्नी रानी देवी ने सिरसा कलार थाने पहुंचकर पति की गुमशुदगी की तहरीर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी। शनिवार की सुबह उस समय मामला और गंभीर हो गया जब गांव के पास बाबई रोड पर मलंगा नाले में बने हथना गांव के रपटा पुल के पास लोगों ने एक बाइक को पानी में डूबा हुआ देखा। इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी परमेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बाइक मिलने की खबर फैलते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने नाले में युवक के डूबे होने की आशंका जताई। तलाश के दौरान कुछ दूरी पर वीर सिंह का हेलमेट भी बरामद हुआ, जिससे दुर्घटना की आशंका और प्रबल हो गई। हालांकि नाले में पानी अधिक होने और मगरमच्छ होने की सूचना के चलते कोई भी ग्रामीण या स्थानीय गोताखोर पानी में उतरने का साहस नहीं कर सका। घटना की जानकारी मिलते ही स्वजन मौके पर पहुंच गए और उच्च अधिकारियों से एसडीआरएफ टीम बुलाने की मांग की। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने नाले में सघन तलाशी अभियान शुरू किया। लेकिन शनिवार दोपहर तक युवक का पता नहीं चल सका।
https://ift.tt/15PEhsL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply