झांसी के मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे ने जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के साथ उरई तहसील का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) से सीधा संवाद किया और विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत चल रहे फार्म डिजिटाइजेशन कार्य की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने पाया कि बीएलओ द्वारा लंबित फार्मों का डिजिटाइजेशन किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी। मंडलायुक्त ने जोर देकर कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और शुद्धता के लिए फार्म डिजिटाइजेशन, मैपिंग और अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं का समय पर और शत-प्रतिशत पूरा होना अनिवार्य है। उन्होंने अधिकारियों को डिजिटाइजेशन कार्य में तत्काल तेजी लाने और निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी लंबित फार्मों का निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि निर्वाचन संबंधी कार्य संवेदनशील होते हैं और लापरवाही से लोकतांत्रिक व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। मंडलायुक्त ने बीएलओ को आवश्यक तकनीकी, प्रशासनिक और संसाधन संबंधी सहयोग तुरंत उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए, ताकि कार्य में आने वाली व्यावहारिक समस्याओं का मौके पर ही समाधान हो सके। उन्होंने नियमित निगरानी, प्रगति समीक्षा और प्रभावी फीडबैक प्रणाली पर भी जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों से स्वयं फील्ड में जाकर कार्य की समीक्षा करने और किसी भी समस्या को तत्काल उच्च स्तर पर संज्ञान में लाने को कहा। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल सहित निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
https://ift.tt/YjRPAi0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply