जालौन में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तनावपूर्ण माहौल तब बन गया, जब दुकान विवाद को लेकर शुरू हुआ मामला अभद्रता और मारपीट तक पहुंच गया। आरोप है कि कुछ भाजपाइयों ने पहले एक महिला से अभद्रता की और फिर मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक से भी बदसलूकी की। महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अभद्रता करने वाले भाजपा नेता को थाने ले आई और पिटाई कर दी, जिसके बाद मामला और भड़क गया। मामला बस स्टैंड स्थित किराए की दुकान को लेकर सीमा देवी और भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह उर्फ कोमल सिंह पिछले 25 वर्षों से दुकान को लेकर विवाद चला आ रहा है। जिसमें जयंत कुमार सिंह उर्फ कोमल किराए पर दुकान लिए हुए हैं, इसी दुकान पर राजकुमार गुवरेले की पत्नी सीमा ने ताला लगा दिया। सोमवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे कोमल सिंह और राजकुमार गुबरेले के बीच विवाद बढ़ गया, इसी दौरान महिला सीमा आगे आई तो कोमल सिंह ने महिला सेवारत की जिसके बाद उसने कोतवाली में कोमल सिंह के खिलाफ तहरीर दी। शिकायत मिलने पर कस्बा इंचार्ज अंकुर भाटी और सिपाही सतीश कुमार जांच करने पहुंचे, जहां उन्होंने दुकान पर बैठे कोमल सिंह को कोतवाली चलने के लिए कहा, इस दौरान दरोगा और कोमल सिंह के बीच हॉट टॉक हुई, इसके बाद दरोगा अंकुर भाटी भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष को कोतवाली ले आए यहां आरोप लगा कि दरोगा व सिपाही ने उनकी पिटाई कर दी, जिससे वे लहूलुहान हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही 50-60 भाजपा कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया। सूचना पर सीओ अंबुज यादव भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत कराने का प्रयास किया। हालांकि भाजपाई अपनी मांग पर अड़े रहे और कोतवाली परिसर में धरना देकर बैठ गए। वहीं इसकी जानकारी जालौन की पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार को ही तो उन्होंने मामले का संज्ञा लिया उन्होंने कहा कि इसकी निष्पक्ष जांच होगी जांच में जो भी दोषी पुलिसकर्मी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/tIO8B9J
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply