जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र के भेंड़–दिरावटी मार्ग पर सोमवार देर शाम पुलिस और अंतरराज्यीय गिरोह के अपराधियों के बीच मुठभेड़ की घटना ने पूरे इलाके में खलबली मचा दी। एसओजी/सर्विलांस और कोंच पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिहार से जुड़े एक कुख्यात गिरोह के चार सदस्य दो मोटरसाइकिलों से लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में क्षेत्र में घूम रहे हैं। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस ने इलाके में सघन चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध मोटरसाइकिलों को रुकने का इशारा किया। इतने में ही अपराधियों ने घबराकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी तत्काल जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़े, जबकि दो अन्य बदमाश अंधेरे का सहारा लेकर मौके से फरार हो गए। घायल अपराधियों को पकड़कर पुलिस ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। गिरफ्तार दोनों अपराधियों की पहचान बिहार के बेगूसराय जनपद के बऊआरा, थाना बखरी निवासी धर्मेंद्र कुमार (26) पुत्र राजाराम शाह और मोतीलाल (28) पुत्र रामदेव शाह के रूप में हुई है। दोनों पर अयोध्या जनपद के रौनाही थाने में गैंगस्टर एक्ट समेत कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया कि गिरोह उरई शहर में किराए का मकान लेकर कई महीनों से चोरी, टप्पेबाजी और छिनैती की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। यही गिरोह 27 नवंबर को कोंच में एक महिला के जेवर छीनकर फरार हुआ था। मुठभेड़ की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा और सीओ जालौन शैलेंद्र बाजपेई मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने फरार अपराधियों की तलाश में दबिश तेज करने के निर्देश दिए। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस, तीन खोखे, एक पल्सर मोटरसाइकिल, दो पिट्ठू बैग, जेवर साफ करने के उपकरण, केमिकल और लूटे गए सोने–चांदी के आभूषण बरामद किए। इनमें दो अंगूठी, चार बिछुआ, दो जोड़ी बाला, एक मंगलसूत्र और एक मनचली शामिल हैं। बरामद सामान से स्पष्ट है कि गिरोह आभूषण सफाई के बहाने महिलाओं को निशाना बनाकर लूट की वारदातों को अंजाम देता था। एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि जिले में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। पुलिस जल्द ही फरार बदमाशों को गिरफ्तार कर गिरोह के पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करेगी।
https://ift.tt/Eyh4GHY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply