जालौन के कैलिया थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक मोपेड सवार वृद्ध की नहर की माइनर में गिरने से मौत हो गई। यह घटना असूपुर–जगनपुरा मार्ग पर स्थित नहर बंबी के पास हुई। मृतक की पहचान ग्राम बरहल निवासी 65 वर्षीय इस्लाम खान पुत्र खुदाबकश के रूप में हुई है। इस्लाम खान अपने गाँव बरहल से मोपेड पर दर्द का तेल बेचने के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रास्ते में सड़क पर अचानक एक गड्ढा आ जाने से उनकी मोपेड असंतुलित हो गई। संतुलन बिगड़ने के कारण वे सीधे नहर की माइनर में जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल कैलिया थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार पटेल पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में यह मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। पुलिस के अनुसार, मृतक मोपेड चलाने में अधिक निपुण नहीं थे, जिससे गड्ढे के कारण संतुलन बिगड़ा और हादसा हो गया। पुलिस टीम ने नहर की माइनर से वृद्ध का शव बाहर निकाला और पंचनामा की कार्यवाही पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। इस घटना से परिजनों में गहरा शोक है। परिजनों ने बताया कि इस्लाम खान रोज की तरह काम पर निकले थे और उन्हें इस दुर्घटना का कोई अंदेशा नहीं था। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि असूपुरा–जगनपुरा मार्ग पर नहर बंबी के पास सड़क लंबे समय से जर्जर है और उसमें कई गड्ढे हैं। शिकायत के बावजूद अब तक सड़क की मरम्मत नहीं हुई है, जिससे राहगीरों को अक्सर खतरों का सामना करना पड़ता है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
https://ift.tt/6aeqJkR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply