जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार देर शाम एक सड़क हादसा हुआ। जायसवाल टावर के सामने एक नाबालिग लड़की की स्कूटी तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर आगे चल रही इनोवा कार से टकरा गई। इस दुर्घटना में नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूटी काफी तेज गति में थी। सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के प्रयास में नाबालिग चालक ने स्कूटी से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वह इनोवा कार के पिछले हिस्से से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल लड़की को सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और प्राथमिक सहायता दी। सूचना मिलने पर उरई कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस की मदद से गंभीर रूप से घायल नाबालिग को तत्काल मेडिकल कॉलेज उरई भेजा गया। डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है और उपचार जारी है। इस दुर्घटना में इनोवा कार का पिछला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कूटी को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि स्कूटी चलाने वाली लड़की नाबालिग थी और तेज रफ्तार के कारण उसने वाहन पर नियंत्रण खो दिया था। हादसे के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात बाधित हो गया था, जिसे पुलिस ने तुरंत नियंत्रित कर सुचारु कराया।
https://ift.tt/R3zHIWJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply