जालौन के कदौरा नगर में रविवार शाम करीब 4 बजे नगर पंचायत अध्यक्ष अर्चना शिवहरे के ससुर रमेश प्रसाद शिवहरे पर कार से हमला किया गया। रमेश प्रसाद अपने घर के दरवाजे पर सीमेंट की बेंच पर बैठे थे, तभी एक तेज रफ्तार अल्टो कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार और सीमेंट की बेंच दोनों क्षतिग्रस्त हो गईं। रमेश प्रसाद सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार चालक को पकड़ लिया। हालांकि, कार में सवार दो अन्य युवक भीड़ को चकमा देकर फरार होने में सफल रहे। स्थानीय लोगों द्वारा पूछताछ करने पर पकड़े गए चालक ने खुलासा किया कि नगर पंचायत के एक सभासद ने उसे जानबूझकर टक्कर मारने के लिए उकसाया था। पीड़ित पक्ष ने इस हमले को चुनावी रंजिश का परिणाम बताया है। नगर पंचायत अध्यक्ष अर्चना शिवहरे ने आरोप लगाया कि एक सभासद लंबे समय से उनसे राजनीतिक दुश्मनी रखता है। अर्चना शिवहरे के अनुसार, इसी रंजिश के चलते उनके ससुर को जान से मारने की कोशिश की गई है। उन्होंने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कदौरा थाना के प्रभारी निरीक्षक प्रभात सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। घायल रमेश प्रसाद को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस फरार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और पूछताछ तथा साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/rMDYJnb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply