जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। यह घटना बुधवार दोपहर बस स्टैंड चौकी इलाके में हुई, जो पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित मंगल साहू अपनी दुकान के बाहर बैठे थे, तभी पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में उन्हें गंभीर रूप से पीटा गया, जिससे इलाके में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित के बेटे सतीश कुमार ने बताया कि जमुनादास अहिरवार, ब्रिजकिशोर उर्फ काजू, सुमित राज और भन्लू ने उनके पिता पर हमला किया। आरोप है कि हमलावरों ने लाठी-डंडों से मंगल साहू के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर कई वार किए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से दर्ज हुई है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि इस घटना से पहले भी गाली-गलौज और धमकी की दो शिकायतें बस स्टैंड चौकी में दी गई थीं, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। सतीश कुमार ने चौकी प्रभारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध होने के बावजूद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ तत्काल कदम नहीं उठाया। घटना के बाद मंगल साहू को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जबकि परिजन न्याय की गुहार लगाते हुए उरई कोतवाली पहुंचे। पीड़ित के बेटे ने उरई कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराकर हमलावरों के खिलाफ एफआईआर और सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/gUf8JOu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply