जालौन के सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम ऊद में दस दिन पहले हुई मारपीट का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में चार युवक एक व्यक्ति को बेल्ट और जूतों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, यह घटना 10 दिन पहले की है। ग्राम ऊद निवासी 22 वर्षीय मनीष दोहर ग्राम अतरछला में संजय सेंगर के खेत में बाजरा काट रहा था। इसी दौरान खेत के किनारे से गुजर रहे गांव के एक ट्रैक्टर चालक से उसकी कहासुनी हो गई, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। विवाद बढ़ने पर ग्राम ऊद निवासी नितिन सिंह, छोटू सिंह, केशव सिंह और श्याम तोमर मौके पर पहुंचे। उन्होंने मनीष के साथ मारपीट शुरू कर दी। वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि चारों युवक मनीष को घेरकर बेल्ट और जूतों से लगातार पीट रहे हैं। मनीष ने इस घटना के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। सिरसा कलार थाना प्रभारी परमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर घटना की जांच की गई। जांच में तथ्यों की पुष्टि होने के बाद संबंधित आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा है। ग्रामीणों ने ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई ऐसी हरकत न कर सके।
https://ift.tt/0LoPemW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply