जालौन में किसान समृद्धि केंद्र के बाहर खाद लेने के लिए लाइन में खड़े एक किसान के साथ सिपाही ने अभद्रता की। जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में सिपाही किसान युवक का कॉलर पकड़कर उसे लाइन से बाहर घसीटते हुए ले जाता दिखाई दे रहा है। मामला सिरसाकलार थाना क्षेत्र का है। प्रत्यक्षदर्शियों और किसानों के अनुसार, किसान समृद्धि केंद्र पर खाद लेने के लिए बड़ी संख्या में किसान सुबह से ही लाइन में खड़े थे। इसी दौरान एक सिपाही ने कथित तौर पर अपने परिचितों को लाइन तोड़कर खाद दिलाने का प्रयास किया। जब लाइन में खड़े एक किसान युवक ने इसका विरोध किया, तो सिपाही आपा खो बैठा और उसके साथ अभद्रता करने लगा। आरोप है कि सिपाही ने युवक का कॉलर पकड़कर उसे जबरन लाइन से बाहर खींच लिया। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना के दौरान मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद किसानों में नाराजगी और बढ़ गई। किसानों का कहना है कि खाद की किल्लत के बीच उन्हें घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है, ऐसे में इस तरह का व्यवहार किसानों के साथ अन्याय है। सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग किसानों ने मांग की है कि संबंधित सिपाही के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति वर्दी की आड़ में किसानों के साथ दुर्व्यवहार न कर सके। वहीं वीडियो के बाद पुलिस विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो के आधार पर पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ आवश्यक विभागीय कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद किसान समृद्धि केंद्र पर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। जबकि प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
https://ift.tt/71wzxbf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply