DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जालौन में अटल जन्म शताब्दी समारोह में पुरस्कार वितरण:डीएम ने भाषण, काव्य पाठ, निबंध प्रतियोगिता की विजेताओं को किया सम्मानित

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जनपद स्तरीय भाषण, एकल काव्य पाठ एवं निबंध प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाशाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। सभागार में अटल जी के विचारों, कविताओं और राष्ट्रवादी भावनाओं की गूंज सुनाई दी। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन एवं जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से विजेता छात्राओं को चेक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान छात्राओं ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की रचनाओं का भावपूर्ण काव्य पाठ प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने तालियों के साथ सराहा। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी का व्यक्तित्व राजनीति, साहित्य और राष्ट्रसेवा का अद्भुत संगम था। उनकी कविताएं और विचार आज भी समाज और विशेषकर युवाओं को सही दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कविताएं नई पीढ़ी को राष्ट्रवादी विचारधारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहा कि अटल जी का जीवन अनुशासन, लोकतांत्रिक मूल्यों और सुशासन का प्रतीक रहा है। उनके आदर्श आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। वहीं माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन ने कहा कि अटल जी की कविताएं युवाओं में सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना का संचार करती हैं। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रसिद्ध कविता “आओ फिर से दिया जलाएं” का सस्वर पाठ किया। उन्होंने कहा कि यह कविता निराशा के अंधकार में आशा और आत्मबल का संदेश देती है। उन्होंने ऐसे साहित्यिक आयोजनों को विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता और संस्कार निर्माण के लिए आवश्यक बताया।
प्रतियोगिताओं के परिणामों में जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में पलक जादौन ने प्रथम, उत्कर्ष श्रीवास्तव ने द्वितीय एवं दीक्षा कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में शैलजा राज प्रथम, कुमकुम विश्वकर्मा द्वितीय और अरबिया तृतीय स्थान पर रहीं।


https://ift.tt/MD7aTZ5

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *