जालौन में शीतलहर के चलते जारी विद्यालय अवकाश के आदेश में संशोधन कर दिया गया है। मौसम में सुधार को देखते हुए डीएम राजेश कुमार पांडेय के निर्देश पर प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 20 दिसंबर से नर्सरी से 8वीं तक के सभी विद्यालयों में शिक्षण कार्य पुनः शुरू करने का आदेश जारी किया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा 18 दिसंबर 2025 को जारी पत्रांक 13792-98/2025-26 के अनुसार, शीतलहर के कारण जनपद के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा आठ तक के बच्चों की उपस्थिति और शिक्षण कार्य पर 19 व 20 दिसंबर 2025 को रोक लगाई गई थी। हालांकि शुक्रवार को मौसम साफ होने और शीतलहर का असर कम होने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रभारी बीएसए बिरजू भारती ने 20 दिसंबर 2025 के लिए घोषित अवकाश को रद्द कर दिया। नए आदेश के अनुसार, 20 दिसंबर को सभी विद्यालयों में नियमित रूप से कक्षाएं संचालित होंगी और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। प्रभारी बीएसए ने बताया कि यह निर्णय विद्यार्थियों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए मौसम की वर्तमान स्थिति के आधार पर लिया गया है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और प्रधानाध्यापकों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस आदेश की प्रतिलिपि महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी जालौन, मुख्य विकास अधिकारी जालौन सहित जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और प्रधानाध्यापकों को भेज दी गई है। शिक्षा विभाग ने विद्यालयों में सुचारू और समयबद्ध शिक्षण व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया है।
https://ift.tt/x2GMNpl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply