जालौन के कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए गोवंश संरक्षण की व्यवस्थाओं को परखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जालौन जिले के नगर पंचायत माधौगढ़ के ग्राम मींगनी स्थित कान्हा गौशाला का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गौशाला में मौजूद गोवंशों की स्थिति, उनके आवास, चारा-पानी तथा सर्दी से बचाव के इंतजामों का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के समय गौशाला में गोवंशों को शीतलहर से बचाने के लिए चारों ओर त्रिपाल लगाए गए थे और अलाव की समुचित व्यवस्था की गई थी। जिलाधिकारी ने इन व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। अधिकारियों को निर्देश दिए कि ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अलाव, त्रिपाल और साफ-सफाई की व्यवस्था को लगातार बनाए रखा जाए। उन्होंने स्वयं गोवंशों को गुड़-चना खिलाकर उनके प्रति संवेदनशीलता और संरक्षण की भावना का संदेश दिया। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भुसाघर में पर्याप्त मात्रा में भूसा हमेशा उपलब्ध रहे तथा हरे चारे की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में गोवंशों के पोषण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, जिससे वे बीमार न पड़ें। इसके साथ ही साफ पेयजल की व्यवस्था और समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने के भी निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि गोवंश संरक्षण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में गोवंशों की सुरक्षा, देखभाल और पोषण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी गौशालाओं का नियमित निरीक्षण किया जाए और कमियों को तत्काल दूर किया जाए। इस अवसर पर नगर पंचायत चेयरमैन राघवेंद्र व्यास, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचंद मौर्य, प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप यादव, उप जिलाधिकारी राकेश सोनी, डीसी मनरेगा रामेन्द्र सिंह, डीपीआरओ राम अयोध्या प्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/BQH65SN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply