जालौन में नव वर्ष के अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने राठ रोड स्थित वृद्धाश्रम का दौरा किया। उन्होंने वहां रह रहे बुजुर्गों से मुलाकात की, उन्हें अंग वस्त्र और मिठाई भेंट कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। अधिकारियों ने बुजुर्गों का हालचाल पूछा और उनकी दिनचर्या, स्वास्थ्य तथा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। बुजुर्गों ने अपनी समस्याएं और अनुभव साझा किए, जिन्हें अधिकारियों ने ध्यान से सुना। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को वृद्धाश्रम में सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। बुजुर्गों ने अधिकारियों से सम्मान पाकर खुशी व्यक्त की। उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दीर्घायु, स्वस्थ जीवन और सफल कार्यकाल के लिए आशीर्वाद दिया। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि समाज के वरिष्ठ नागरिक अनुभव, संस्कार और मूल्यों की धरोहर हैं। उनका सम्मान और देखभाल करना शासन-प्रशासन के साथ-साथ समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि नव वर्ष की शुरुआत सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ करना प्रेरणादायी है। उन्होंने ऐसे प्रयासों को समाज में सकारात्मक संदेश देने वाला बताया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र भिटौरिया और समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
https://ift.tt/eV0W6oP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply