जालौन में शीत ऋतु के दौरान गरीब, निराश्रित और यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने देर रात रैन बसेरा, कोंच बस स्टैंड और स्टेशन रोड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत परखी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कोंच बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां ठहरे लोगों से संवाद कर उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने रैन बसेरा में साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल, शौचालय, बिस्तर, कंबल और सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि ठंड के मौसम में रैन बसेरा में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को असुविधा नहीं होनी चाहिए और सभी व्यवस्थाएं सुचारु रहनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरों के पास अलाव जलते हुए पाए गए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शीतलहर के मद्देनजर अलाव नियमित रूप से जलाने और जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो। उन्होंने रैन बसेरा में रहने वाले लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने पर भी जोर दिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने कोंच बस स्टैंड और स्टेशन रोड क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बस स्टैंड पर ठहरे यात्रियों और राहगीरों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि बस स्टैंड और आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि यात्रियों को रात के समय कोई परेशानी न हो। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप आमजन को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि शीत ऋतु के दौरान रैन बसेरा, सार्वजनिक स्थानों और प्रमुख चौराहों पर नियमित निगरानी रखी जाए। किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए गए। प्रशासन द्वारा ठंड से बचाव के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की नियमित समीक्षा जारी रहेगी।
https://ift.tt/3MvWK1F
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply