जालौन के कैलिया थाना क्षेत्र के कमतरी गांव में शुक्रवार शाम एक पशुबाड़े में आग लगने से छह मवेशियों की मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कमतरी गांव निवासी रिंकू परिहार पुत्र रामपाल का पशुबाड़ा घर के पास ही था। बताया गया कि मवेशियों को मच्छरों और ठंड से बचाने के लिए पशुबाड़े में धुआँ किया गया था। इसी दौरान धुएँ के अंगारे भड़क उठे और आग पूरे बाड़े में फैल गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा बाड़ा लपटों से घिर गया। पशुबाड़े के भीतर बंधी चार बकरियां और दो पड़े (भैंस के बच्चे) आग में फंस गए। आग की लपटें तेज होने के कारण उन्हें बाहर निकालना संभव नहीं हो पाया। घटना के समय रिंकू परिहार खेत पर थे और घर पर अन्य परिजन भी मौजूद नहीं थे। पड़ोसियों ने धुआं उठता देख तुरंत मौके पर पहुंचकर बाल्टियों और टुबेल से पानी तथा मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद काफी देर में आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पशुबाड़े में बंधे सभी छह मवेशी जलकर मर चुके थे। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और राजस्व विभाग को दी। मृत मवेशियों की कीमत हजारों रुपए बताई जा रही है, जिससे रिंकू परिहार के परिवार को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। पशुपालक रिंकू परिहार ने बताया कि ये मवेशी ही उनके परिवार की कमाई का मुख्य साधन थे। पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है।
https://ift.tt/yYcKuAQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply