जालौन के कोंच कस्बे से लगभग एक माह पहले लापता हुए किशोर देव पटेल को सकुशल बरामद कर लिया गया है। उसे गाजियाबाद से बेहद कमजोर हालत में पाया गया, जिसके बाद परिजन उसे अपने घर ले आए हैं। मोहल्ला जवाहर नगर निवासी महेंद्र सिंह के पुत्र देव पटेल 15 नवंबर की सुबह स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने पहले अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर पिता महेंद्र सिंह ने कोंच कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने स्कूल जाने वाले मार्गों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य संभावित स्थानों पर छानबीन की। आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली गई। लगभग एक महीने की लगातार कोशिशों के बाद देव पटेल के गाजियाबाद में होने की सूचना मिली। जानकारी मिलते ही देव के माता-पिता पुलिस विभाग में तैनात सिपाही अभिषेक सिंह भदौरिया के साथ कोंच से गाजियाबाद पहुंचे। विजयनगर थाना क्षेत्र में दिनभर की तलाश के बाद किशोर को खोज लिया गया और उसे सुरक्षित घर लाया गया। बताया जा रहा है कि देव की हालत बेहद कमजोर थी और वह मानसिक रूप से भी परेशान नजर आ रहा था। फिलहाल परिजन उसकी देखभाल में जुटे हैं। देव के मिलने की सूचना से मोहल्ले और आसपास के लोगों ने खुशी जताई है। परिजनों ने पुलिस और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। पुलिस का कहना है कि किशोर के लापता होने के कारणों की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/N956m0H
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply