आगरा में जाम की समस्या ने शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सोमवार को शहर भर में जाम लगा रहा, जिससे 5 मिनट के सफर में लोगों को आधे घंटे का समय लग रहा है। एमजी रोड पर मेट्रो की बैरिकेडिंग है, जिससे सड़कें संकरी हो गई हैं और जाम लग रहा है। जहां से बैरिकेडिंग हट गई है, वहां सड़क जर्जर है, जिससे जाम और भी बढ़ रहा है। यातायात पुलिस ने 15 जनवरी तक टूरिस्ट बसों और भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक लगा दी है, लेकिन इसके बावजूद जाम की समस्या बनी हुई है। शहर के वैकल्पिक रास्तों पर नगर निगम के निर्माण कार्य होने की वजह से जाम लग जाता है। एमजी रोड पर सेंट जॉन्स चौराहे, हरी पर्वत चौराहे, दीवानी और भगवान टाकीज़ पर जाम लगा रहा। आगरा-मथुरा हाइवे पर जाम कई घंटों तक लगा रहा, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। एमजी रोड पर भी जाम से लोग झूझते नजर आए। सबसे ज्यादा सुबह और शाम को जाम की समस्या देखी गई। यातायात पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 9454457886 जारी किया है, ताकि लोग जाम की समस्या की सूचना दे सकें। जिला प्रशासन को इस समस्या पर ध्यान देना होगा, क्योंकि यह जाम का मुख्य कारण बन रही है। शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन किया जारी
नव वर्ष-2026 के अवसर पर आगरा शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस कमिश्नरेट आगरा ने रूट डायवर्जन की घोषणा की है। 31 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक रूट डायवर्जन प्रभावी रहेगा। दिल्ली/मथुरा से आने वाले ट्रैफिक एनएच-19 से फिरोजाबाद/कानपुर की तरफ निर्बाध रूप से जा सकेंगे। फिरोजाबाद से ग्वालियर और जयपुर की तरफ जाने वाले वाहन रूनकता से दक्षिणी बाईपास होकर जाएंगे। अलीगढ़ से आने वाला ट्रैफिक टेडी बगिया तिराहा से 100 फुटा रोड होकर शहादरा चुंगी से अपने गंतव्य को जाएगा। ग्वालियर से आने वाला यातायात रोहता चौराहा से रोहता दिगनेर मार्ग से एकता चौकी से तोरा चौकी से इनर रिंग रोड होते हुए कुबेरपुर व यमुना एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य को जाएगा। इसके अलावा फतेहाबाद रोड और शमशाबाद रोड से आने वाले भारी वाहनों को नगर क्षेत्र में न आकर रिंग रोड से अपने गंतव्य को जाना होगा। पथोली नहर चौराहा से वायु विहार तिराहा होकर आगरा आने वाले मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
https://ift.tt/xp2hg0e
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply