डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सोमवार शाम सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिला व्यापार बंधु की बैठक संपन्न हुई। व्यापार मंडल के प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र ने बताया कि टाटमिल से घंटाघर मार्ग के बीच बंद रास्ते के कारण प्रतिदिन भारी जाम लगता है। जिस पर डीएम ने डीसीपी ट्रैफिक को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। चोरी की घटनाओं को लेकर उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि चोरी की घटनाओं में वृद्धि से व्यापारी चिंतित हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि पुलिस अधिकारियों एवं व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों की पृथक बैठक आयोजित की जाए, पूर्व व्यवस्था की तरह एक एडीसीपी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए जो नियमित रूप से व्यापारियों की समस्याएं सुने। घंटाघर में रास्ता खोलने की मांग भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र ने बैठक में कहा कि कानपुर में थोक बाज़ार का सबसे प्रमुख चौराहा घंटाघर में टाटमिल से घंटाघर आने पर घंटाघर चौराहे की बाईं तरफ का हिस्सा मन्दिर के सामने से पूरी तरह बंद रखा गया है और मंदिर के पीछे मात्र सात फुट का रास्ता हैं। इसकी वजह से बहुत जाम लगता इसे व्यवस्थित करके खोला जाए। जिला उपाध्यक्ष मनीष वंशदानी ने कहा कि वर्ष 2023 में आग लगने के बाद कोपरगंज होजरी रेडीमेड बाजार में नगर निगम की गलत नोटिस आ रही है जिन पर रोक लगाई जाय | प्राथमिकता के आधार पर होगा निस्तारण डीएम ने बैठक में कहा कि जनपद के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य नागरिक सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से सुनिश्चित किया जाए।
सभी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि व्यापारिक गतिविधियों में बाधा उत्पन्न करने वाली किसी भी समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। व्यापारियों की समस्याएं विभागों तक पहुंचे डीएम ने उपायुक्त प्रशासन व राज्य कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक से पूर्व व्यापारियों द्वारा भेजी गई समस्याओं की सूची संबंधित विभागों तक पहुंचाई जाए, समस्याओं से जुड़े अधिकारियों की उपस्थिति बैठक में सुनिश्चित की जाए तथा प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि बैठक से पूर्व एजेंडा बंधुओं पर पहले से समीक्षा सुनिश्चित करें। बैठक में सीडीओ दीक्षा जैन, डीसीपी ट्रैफिक, डिप्टी कमिश्नर जीएसटी, केस्को, नगर निगम एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/6M24kgN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply